हमारी सुबह कचड़े में बीते
तुम्हारी कक्षा और किताबों में
हमारे नंगे पैर सड़कें नापे
तुम्हारे नंगे हाथ भूगोल जाने
हम भी भारत के अंग हैं
फिर क्यों नहीं कोई हमारे संग है
हमारा जीवन नर्क है पर
होसला आसमान को छूने का है
कपड़े गंदे और तंग हैं पर
मंजिल हमारी साफ़ है
हम भी भारत के अंग हैं
फिर क्यों नहीं कोई हमारे संग है
मेहनत हमारी रंग लाएगी
यह हमारा विश्वास है
विज्ञान हमसे दूर ही सही
लेकिन ज्ञान हमारे पास है
हम भी भारत के अंग हैं
फिर क्यों नहीं कोई हमारे संग है
इतिहास के नकारे लेकिन
चुनौती यह हमने भी ली है
पदक हमें मिले न सही,
जीयेंगे हम भी शान से
हम भी भारत के अंग हैं
फिर क्यों नहीं कोई हमारे संग हैं
आखों में सपने लिए,
देश को हम भी बदलेंगे
दुनिया हमारे साथ न सही,
साथ हमारे सूरज, चाँद चलेंगे
हम भी भारत के अंग हैं
फिर क्यों नहीं कोई हमारे संग है
No comments:
Post a Comment